शामली, दिसम्बर 2 -- स्थानीय पुलिस ने नगर के धार्मिक स्थलों पर जाकर मंदिर पुजारी व मौलानाओं को तेज लाउडस्पीकर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने धार्मिक स्थलों समितियों को शासन के आदेश का पालन करने की अपील की है। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों का सख्ती से पालन कराते हुए मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने कस्बे के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों के संबंध में चेतावनी जारी की। पुलिस ने संबंधित लोगों को निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन करने और अतिरिक्त लाउडस्पीकर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान कस्बा प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से बातचीत कर शासनादेश का पालन सुनिश्चित कराया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि तय समय-सीमा के बाद भी नियमों का उल्लं...