मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी वरीय पदाधिकारी सहित कोषांगों के सभी नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी । उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत जारी निषेधाज्ञा,आदर्श आचार संहिता के प्रावधान, संपत्ति विरूपण अधिनियम 2010, सिंगल विंडो सिस्टम, नॉमिनेशन प्रक्रिया, सी-विजिल ऐप, डायल 1950, चुनाव कार्यक्रम विवरणी, तथा चुनावी व्यय मॉनिटरिंग प्रणाली से अवगत कराया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल अथवा संगठन द्वारा राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन का आयोजन बिना सक्षम पदाधिकारी की पूर्व अनुमत...