जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार विधान चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। सोमवार से जहानाबाद जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन और शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को लेकर डीएम अलंकृता पांडे ने आदेश जारी कर कुछ विशेष हिदायतें दी हैं जिनके उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत जो आदेश जारी किया है उस में कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं किया जाना है। न ही ऐसे किसी कार्य को बर्दाश्त किया ज...