रांची, सितम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी के सरई टांड़ में आदिवासी नवयुवक संघ सरना समिति की ओर से इंद जतरा हुआ। पूजा के बाद महिलाओं-पुरुषों और नवयुवकों ने जतरा स्थल के बगल में खुली विदेशी शराब दुकान का कड़ा विरोध किया। मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि इंद जतरा आदिवासियों का धार्मिक-सामाजिक पर्व है, जिसमें अच्छी फसल और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने सरकार पर आदिवासी आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निजी हाथों को शराब की दुकानों का ठेका देकर शिक्षण संस्थान, अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास धड़ल्ले से दुकानें खोली जा रही हैं। इसका असर युवाओं और आस्था केंद्रों पर सीधे पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पूरे झारखंड में धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों के पास शरा...