पटना, मई 9 -- मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारियों, एसएसपी-एसपी, आईजी, डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तर पर हुई उच्चस्तरीय बैठक के निर्देशों को अमल में लाने पर और उसकी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। यही नहीं, मुख्यमंत्री की 10 मई को पूर्णिया में प्रस्तावित उच्चस्तरीय बैठक को लेकर भी मंथन किया गया। मुख्य सचिव ने धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल मे...