सिमडेगा, जून 13 -- बोलबा, प्रतिनिधि। राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंची। टीम जिले के बोलबा प्रखंड का भ्रमण करते हुए समसेरा चर्च में अज्ञात अपराधियों द्वारा धर्म पुरोहितों पर हमला करने की घटना की जानकारी ली। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्राणेष सॉलोमन एवं समशेर आलम ने चर्च के धर्म पुरोहितों से घटना की जानकारी ली। धर्म पुरोहितों ने आयोग की टीम को बताया कि 09 जून को देर रात चार अज्ञात लुटेरों ने समसेरा चर्च में धावा बोलकर लूटपाट की गई थी और आवास में तीन धर्म पुरोहितो के साथ मारपीट भी की थी। पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद आयोग ने पुलिस को अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। आयोग ने कहा कि धार्मिक स्थलों और धर्म पुरोहितों पर हमला बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर आयोग की टीम ने जिला मुख्यालय में शिक्षा विभ...