आगरा, नवम्बर 10 -- जिला पुलिस द्वारा धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाए जा रहे अवैध लाउस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान चलाया गया। पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि फिर से तेज आवाज के ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए तो कार्रवाई की जाएगी। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्रों में अवैध लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाये जा रहे 12 अवैध लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। वहीं 15 अवैध लाउडस्पीकरों की आवाज को मानक के अनुसार कराया गया है। कुल 27 अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्त...