आगरा, नवम्बर 12 -- जनपद में बिना अनुमति लगाए तेज ध्वनि वाले लाउड स्पीकरों को हटाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को अमांपुर कस्बा में यह अभियान चलाया गया। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में पुलिस ने अमांपुर कस्बा में भ्रमण कर लाउड स्पीकर चिन्हित किए। इसके बाद पुलिस की मदद से धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न किया जाए। तेज ध्वनि वाले यंत्रों के उपयोग से क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। दोबारा भी चेकिंग की जाएगी, यदि फिर से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे हुए मिले तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि कस्बा इंचार्ज राजभूषण सिंह व अन्य पुलिस ...