मऊ, अगस्त 26 -- मुहम्मदाबाद गोहाना। विगत दिनों श्री कृष्ण छठिहार के अवसर पर एक युवक द्वारा तमंचा लहराया गया था। जिसे पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय व प्रभारी निरीक्षक कमल कान्त वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कि सलेमपुर में विगत दिनों श्रीकृष्ण के छठिहार कार्यक्रम में तमंचा लहराने वाला युवक सैनिक ईट भट्ठा के पास सलेमपुर गांव की तरफ जाने वाले तिराहा पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस सैनिक ईट भट्ठा के पास पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसने अपना नाम सूर्यप्रताप चौहान निवासी बारा सलेमपुर बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देश...