शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- निगोही। कस्बे के चेना रुरिया गांव में रविवार को हो रही एक धार्मिक सभा को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए रुकवा दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यह सभा संदिग्ध उद्देश्य से आयोजित की जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो पुरुषों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं दो महिलाओं को महिला पुलिस की निगरानी में चेना गांव में ही रोककर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में हलचल मच गई। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता थाने में तहरीर देने पहुंचे और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन पुलिस सतर्क बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...