सिमडेगा, अप्रैल 7 -- सिमडेगा, दीपक रिंकू जिले में रामनवमी की शोभायात्रा पिछले कई वर्षो से अलग रही। शोभायात्रा में धार्मिक सदभाव और समाजिक समरसता का जो दृश्य दिखाई दिया वह जिले की गौरवमयी इतिहास की झलकियां दिखाने के लिए काफी थी। जिला मुख्यालय सहित प्रखंडो में मुस्लिम समाज और इसाई समुदाय के लोगों ने खुले दिल के साथ रामनवमी की शोभायात्रा का स्वागत किया और दुनिया को बता दिया कि जिले के धार्मिक सौर्हाद की गौरवमयी इतिहास को हम बरकरार रखेगें। जिला मुख्यालय में भटटीटोली में सेंट्रल अंजुमन, सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के ओहदेदारो ने गर्मजोशी के साथ जुलुस का स्वागत किया वहीं मुहर्रम कमिटि के मो इबरार, सलमान खान आदि ने पूरे उत्साह के साथ राम भक्तो के बीच जाकर डंका बजाया और अस्त्र शस्त्र का परिचालन भी किया। इसी तरह इसाई समुदाय से संबंध रखने वाले कोलेबिरा व...