रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर। कश्मीर की शांत वादियों में आतंक के खूनी तांडव ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में महाराजा रणजीत सिंह पार्क में गुरुवार देर शाम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री सनातन धर्म सभा के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में दोनों धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पर्यटकों को निशाना बनाना अमानवीय कृत्य है, और इस घटना ने पूरे दे...