रुडकी, सितम्बर 22 -- मुस्लिम सेवा संगठन ने रविवार को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भगवानपुर को सौंपा। जिसमें कानपुर में धार्मिक शब्दों को लिखने पर युवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर को गलत बताया और इसे रद्द करने की मांग की। संगठन के विधानसभा अध्यक्ष साकिब मलिक ने ज्ञापन में बताया कि इस तरह की कार्रवाई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखना है और वे प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...