छपरा, अगस्त 7 -- राज्य सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने की बाबा हरिहरनाथ की पूजा सोनपुर। संवाद सूत्र राज्य सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत गुरुवार को अचानक सोनपुर पहुंचे। उन्होंने यहां के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा हरिहरनाथ का दर्शन व पूजा- अर्चना की। उनके साथ रिटायर्ड वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव प्रसाद भी थे। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री व आचार्य पवन शास्त्री, बमबम पांडेय ने विधि- विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक व पूजा का अनुष्ठान संपन्न कराया। मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र और बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्य सरकार के विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मंदिर...