बोकारो, जनवरी 25 -- गोमिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया में शनिवार को आयोजित रात्रि जागरण में सम्मिलित हुए। यहां स्थानीय लोग एवं आयोजन समिति ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। जागरण न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आपसी सद्भाव, भाईचारे और सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है। उन्होंने मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की तथा सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। काफी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिससे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। 3. ललपनिया में स्वागत के बीच मंत्री योगेंद्र प्रसाद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...