फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- कायमगंज, संवाददाता। नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में संचालित चलायमान जैन धार्मिक पाठशाला की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को नगर में एक लघु धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में पाठशाला के बच्चों के साथ-साथ समाज के स्त्री-पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। धार्मिक मूल्यों की शिक्षा और संस्कारों के प्रसार के उद्देश्य से एक वर्ष पूर्व श्री दिगम्बर जैन मंदिर में शुरू की गई चलायमान जैन धार्मिक पाठशाला के सफल संचालन की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में सामूहिक पूजन विधान से हुई, जिसमें एंजिल, मोहित एवं संजय जैन ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर बच्चों के साथ एक लघु नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई, जो जैन मंदिर से प्रारंभ होकर पटवनगली, श्यामागेट होते हुए पुनः मंदिर परि...