संवाददाता, जून 9 -- फर्जी शस्त्र लाइसेंस और अवैध हथियार कांड में फंसे रिटायर असलहा बाबू संजय कपूर की लोकेशन लगातार उत्तराखंड में मिल रही है। एसटीएफ ने उसके बारे में छानबीन की थी। पता चला कि मुकदमा लिखने से पहले वह उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा पर गया था। मुकदमे की जानकारी गैंग के एक सदस्य ने व्हाट्स ऐप कॉल करके दी थी। यह भी कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं। लखनऊ जा रहा है। वहां से ही एसटीएफ के इंस्पेक्टर को फटकार लगवाएगा। एसटीएफ की एक टीम पिछले कई दिनों से असलहा बाबू संजय कपूर के बारे में छानबीन कर रही है। एसटीएफ यह पता कर रही है कि संजय ने कितना पैसा कमाया होगा। उसके किस-किससे संबंध हैं। छानबीन में पता चला कि कमलानगर विस्तार की कॉलोनी बृजधाम में संजय कपूर का मकान है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद संजय प्रतिदिन सुबह दयालबाग मार्ग पर टहलने आत...