हापुड़, जुलाई 18 -- कांवड़ यात्रा में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस दिन रात लगी हुई है। कांविड़यों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा रखा जा रहा है। इस धार्मिक यात्रा में पुलिस लोगों का दिल जीतने में लगी है,ताकि पुलिस और लोगों की बीच की दूरियों को कम किया जा सके। बारिश में भी दिन राहत पुलिस कर्मी सेवा भाव में लगे हुए हैं। कहीं पुष्प वर्षा हो रही है तो कहां शिवभक्तों को रुकने व भोजना,शीलपेय आदि की व्यवस्था की जा रहा है। एतिहयात के तहत पर पुलिस ने हरिद्वार से गंगा जल मंगवाकर सभी थानों और मोबाइल गाड़ियों में रखवा दिया है,ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके। शिवरात्रि का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे वैसे कांविड़यों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजाम और मजबूत कर दिए हैं। जनपद के सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्ष...