सहारनपुर, अगस्त 29 -- गंगोह,अंबेहटा और झाड़वन क्षेत्र से धार्मिक यात्रा पर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के मणिमहेश के दर्शनार्थ गए 10 सदस्यीय जत्था बादल फटने से तेज पानी के बहाव की चपेट में आ गए। एक व्यक्ति की मौत की आशंका जताई जा रही है। जबकि तीन युवक लापता बताए जा रहे हैं। लगातार संपर्क करने के प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाने पर परिजन व अन्य रिश्तेदार चम्बा रवाना हो गए हैं। जहां उन्हें तीनों लापता युवकों का पता चल गया। सभी यात्री गंगोह, अंबेहटा और झाड़वन क्षेत्र के निवासी हैं। सागर भटनागर पुत्र नरेश भटनागर के अलावा जत्थे में शैंकी प्रजापति, भावेश कश्यप, उमंग, राकेश भटनागर, सनी चौधरी, मोहित कश्यप, अमन गर्ग, अंबेहटा के मोहल्ला पासरा निवासी राजू भटनागर पुत्र कृष्ण व अमित भटनागर पुत्र रामेश्वर गए थे। जत्थे में शामिल युवकों ने किसी तरह गं...