मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में घुसकर तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के पोस्टर चस्पा किए जाएंगे। कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के साथ बागपत के पुरा महादेव मंदिर से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के मोदीपुरम में मंच से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं को लेकर बेहद सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के फोटो सीसीटीवी में कैद हैं। जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रया...