उरई, जनवरी 23 -- उरई। श्रीराधारमण सरकार सेवा समिति व गोल्डन किटी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में धार्मिक व आध्यात्मिक यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर सखियों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ रावतपुरा सरकार पहुंच कर हनुमानजी एवं श्रीराम दरबार के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। यह आध्यात्मिक यात्रा दोनों समितियों द्वारा प्रथम बार आयोजित की गई, जिसमें सभी बहनों ने अत्यंत उत्साह, उमंग एवं समर्पण भाव के साथ सहभागिता की। संयोजिका स्वर्णलता सेठ, मनीषा सक्सेना, लक्ष्मी गुप्ता, सुमन, सुधा गुप्ता, ऊषा सिंह, आनंदा सिंह, संध्या माहेश्वरी, संतोषी, शांति, दक्षा, गायत्री, आध्या, आरती सेठ, कीर्ति, गीता गुप्ता, सीमा गुप्ता, संगीता पाठक, सीमा सिंह, नीलम रावत, परी श्रीवास्तव, माधुरी सेठ, इशानी, मिनी, नियति, सुभी, माही, पलक, सौम्या, शिखा द्विवेदी, अंजू शर्...