फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेला श्री रामनगरिया में धार्मिक आनंद बढ़ता ही जा रहा है। धर्म अध्यात्म में गोते लगा रहे कल्पवासियों का उत्साह जहां चरम पर है तो वहीं धार्मिक यात्राओं और सत्संग ने मिनी कुंभ में श्रद्धा और आस्था का जो वातावरण देखा जा रहा है उससे हर कोई सराबोर हो रहा है। शुक्रवार को मेला क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों से दो यात्रायें निकलीं। इससे पूरा मेला क्षेत्र धार्मिक उल्लास में डूब गया। छाता वाले बाबा आश्रम पांचलघाट से दोपहर कड़ाके की सर्दी के बीच जल यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में कल्पवासी और साधु संत भी थे जो कि पूरे उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुये चल रहे थे। जगह जगह पुष्पवर्षा की जा रही थी और संतों को रोक रोक कर परिक्रमा मार्ग पर माल्यार्पण किया जा रहा था। मेला...