बक्सर, नवम्बर 17 -- भरियार बाजार में सार्वजनिक शौचालय का हुआ है निर्माण पीपल की पेड़ के पास बनाने से नहीं हो रहा सही इस्तमाल फोटो संख्या- चक्की, एक संवाददाता। चन्दा पंचायत के भरियार बाजार में बना सार्वजनिक शौचालय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण, शौचालय जहां बना है, वहां पीपल का एक विशाल पेड़ है। लोगों का कहना है कि भले ही वहां पूजा-पाठ नहीं होती है, लेकिन वह पीपल धार्मिक रूप से काफी महत्व रखता है। धार्मिक महत्व के कारण ही लोग उस शौचालय का उपयोग करना बंद कर दिए। स्थानीय दुकानदार संतोष चौरसिया, भरत सिंह, लक्ष्मण चौधरी आदि ने बताया कि शौचालय शुरूआत समय से ही उपयोग लायक नहीं था। पीपल का पेड़ सनातन धर्म में आस्था का प्रतीक है। ऐसे में उसके पास कोई शौच कैसे करेगा। बाजार के व्यवसाईयों ने यह भी कहा कि शौचालय निर्माण के लिए स्थल चयन करने म...