अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इगलास तहसील के सहारा खुर्द-पाताल खेड़िया में 26 सितंबर को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ऐतिहासिक दिन दर्ज होगा। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती यहां राष्ट्रधर्म सभा को संबोधित करेंगे। प्राचीन शिव मंदिर के शिलान्यास समारोह में भी सम्मिलित होंगे। अन्य साधू-संत और राजनीतिक दिग्गजों का भी आगमन होगा। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री चन्द्रमौलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस आयोजन की जानकारी दी। ट्रस्ट के संरक्षक और एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि यह आयोजन पूरे क्षेत्र में सनातन धर्म की नई ऊर्जा और चेतना का संचार करेगा। स्वामी पूर्णानंदपुरी ने बताया कि सहारा खुर्द का यह प्राचीन मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखता...