हरिद्वार, अप्रैल 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीजेएम कोर्ट ने वर्ष 2021 में धर्म संसद आयोजित कर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोपी जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त करार दिया है। विवेचक ने केस में केवल जितेंद्र त्यागी के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। हरिद्वार में आरोपी जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी समेत नौ लोगों के खिलाफ वर्ष 2021 में दिसंबर 17 से 19 के बीच हरिद्वार में धर्म संसद आयोजित कर धार्मिक भावनाएं भड़काने और कुरान के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता नदीम अली की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी, स्वामी यति नर सिंहानंद, धर्मदास महाराज, परमानंद महाराज, साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी आनंद स्वरूप...