फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद। डबुआ थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जबरन वसूली का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मुईम कुरैशी डबुआ कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि धमेंद्र नामक एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर वीडियो आदि अपलोड करता है। आरोप है कि धमेंद्र ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। साथ ही एक कारोबारी महिला से जबरन वसूली भी की है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। पुलिस नेमामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...