सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। सेमरी कस्बे में सोमवार को पूजा स्थल के पास कुछ सामानों को फेंककर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश अराजकतत्वों ने की। मगर स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उपद्रवियों के मंसूबे फेल हो गए। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी कस्बे के एक पूजा स्थल के पास धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए अराजकतत्वों ने कुछ इस तरह की चींजे फेंकी थी जिससे धार्मिक उन्माद पैदा हो। स्थानीय लोगों और पूजा पाठ करने वालों लोगों को जब इस तरह जानकारी मिली तो सूझबूझ का परिचय देते हुए पड़े सामानों को पूजा स्थल से हटवा दिया। कोई बवाल होता इससे पहले पुलिस सक्रिय हो गई। इससे अराजकता फैलाने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया। जयसिंहपुर कोतवाल सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूजा स्थल के पास साफ़ सफाई और शांति व्यवस्था कायम है।

हिंदी ...