मेरठ, जुलाई 8 -- डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान अफवाह या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना पर तुरंत शिकंजा कसा जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर तमाम इंतजाम किए हैं। कमिश्नरी सभागार में डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया शासन ने कांवड़ की ऊंचाई 10 फिट और चौड़ाई 12 फिट निर्धारित की है। इसका पालन कराने का आदेश दिया है। डीजे की ध्वनि को 75 डेसीबल से नीचे रखने को कहा है। पता चला है कांवड़ और डीजे को रुड़की में जोड़कर बड़ा किया जाता है और वहां से यूपी की ओर कांवड़ियां आते हैं। रुड़की पुलिस और चिन्हित डीजे बनाने वालों से स्थानीय पुलिस बातचीत कर रही है। इसे नियम विरुद्ध बड़ा बनाने वालों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जा रही है। प्रथम-प्वाइंट पर अधिक बड़ी कांवड़ को रोका जाएगा। 15 ऐसे ग्रुप भी सामने आए हैं, जो डीजे की प्रतिस्पर्धा करते ...