रुडकी, अगस्त 18 -- आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ग्राम सुसाडी खुर्द निवासी सुनील कुमार ने आपत्तिजन वीडियो वायरल कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की लिखापढ़ी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...