बुलंदशहर, जून 22 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का पोस्ट वायरल किया। थाना पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि सैदपुर चौकी क्षेत्र के गांव अहमदानगर निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया। पोस्ट का संज्ञान लेते हुए सैदपुर चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...