मऊ, जुलाई 17 -- घोसी। पुलिस अधीक्षक इलामरन के निर्देश पर घोसी कोतवाली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और स्टंटबाजी में में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धरौली निवासी मुजाहिद और करीमुद्दीनपुर निवासी अहमद रजा प्ने ट्विटर पर धार्मिक भावना को आहत करने वाला आपत्तिजनक पोस्ट किया था। पोस्ट सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे मामले में पकड़ी गांव निवासी राम लखन और कृष्णा सोनकर को सार्वजनिक स्थल पर बाइक से स्टंट करते हुए गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...