शामली, जुलाई 11 -- धार्मिक भक्त समाज ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर परमहंस वीतराग संत दयानंद गिरी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया फिर उनके परम प्रिय शिष्य संत स्वरूपानंद गिरी को तिलक लगाकर , हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर गुरु का आशीर्वाद। हवन यज्ञ के बाद गुरु पूजन कर श्रद्धालुओं ने मीठे चावल और पूरी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक भक्त समाज के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को आर्य समाज मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा विश्वास के साथ विधि सम्मत मनाया गया। सुबह के वक्त पंडित सतपाल और कपिल ने हवन यज्ञ संपन्न कराया। मुख्य यज्ञमान हरियाणा सरकार के पूर्व आबकारी व कराधान अधिकारी इंद्र देव शर्मा पत्नी मीनाक्षी रहे। धार्मिक भक्त समाज के मुख्य संस्थापक संत स्वरूपानंद गिरी ने संपूर्ण आहुति कराकर श्रद्धालुओं को सतगुरु की महिमा और गुरु पूर्णिम...