लखनऊ, फरवरी 16 -- -शहरी विकास के लिए तैयार की जाएंगी योजनाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार धार्मिक और प्रमुख बड़े शहरों में विकास के लिए तीन चरणों में विकास कराने जा रही है। यह काम शहरी विकास योजना के तहत पहले चरण में 13 शहरों में होगा। इसमें अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार की जाएंगी। इसे 'बुके ऑफ प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। आवाास विभाग का मानना है कि इससे धार्मिक और प्रमुख शहरों में आने वालों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। राज्य सरकार प्रदेश के 13 शहरों लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, बरेली, मेरठ, आगरा, चित्रकूट, वाराणसी व प्रयागराज में अतिरिक्त सुविधाएं देना चाहती है। प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के इन 1...