शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र के छोटी-छोटी सब्जी मंडी, बहादुरगंज निवासी कृष्ण केशव दीक्षित ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की। इस पोस्ट से समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे फिर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले 12 सितंबर को भी दीक्षित ने इसी प्रकार का कृत्य कर शहर में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया था। सूत्रों के अनुसार, केके दीक्षित बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे पोस्ट डालकर समाज में द्वेष और तनाव फैलाने का प्रयास कर चुका है। इस बार की पोस्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केके दीक्षित का चालान कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। मजिस्ट्रेट ने जांच के बाद आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया। सदर थाना के उपनिरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने बताया कि दीक्षित ...