मऊ, अगस्त 24 -- पूराघाट। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर अंतर्गत ऐतिहासिक रामजानकी शिव मंदिर के सामने स्थित धार्मिक पोखरे में नगर पंचायत का गंदा पानी गिराए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रविवार को आक्रोशित लोगों नें नगर पंचायत पर मंदिर और धार्मिक पोखरी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही शासन प्रशासन से ऐतिहासिक पोखरे को संरक्षित करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि मंदिर अपने आप में अनूठा है, जो अपने आपमें अनेको इतिहास को समेटे हुए है। कहा कि गुप्त कालीन इस मंदिर की प्रमाणिकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर अष्ट धातुओं की कुल चौबीस मूर्तियां मंदिर में विराजमान हैं। समाजसेवी सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि इस मंदिर की सुरक्षा और सफाई को लेकर नगर पंचायत गंभीर नहीं है। बार-बार इस मंदिर की सु...