शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- जलालाबाद कस्बे में गुरुवार को धार्मिक पुस्तक के पन्ने फाड़ कर फेंकने के मामले को पुलिस बामुश्किल शांत करा पाई थी कि गुरुवार रात ही एक अन्य धर्म स्थल पर किसी अराजक तत्व द्वारा गंदगी फेंके जाने का प्रकरण आ गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले को किसी प्रकार मैनेज किया, आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए। वहीं धार्मिक पुस्तक फाड़े जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार रात्रि मोहल्ला युसुफजई निवासी मोहम्मद शरीफ उर्फ लादेन के नेतृत्व में लोग धार्मिक पुस्तक के फटे पन्ने लेकर पुलिस से शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। इस दौरान भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसके कारण पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। रात्रि करीब दो बजे एसपी राकेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो नसीम नाम के व्यक्...