हरिद्वार, अप्रैल 6 -- योगगुरु रामदेव ने रविवार को कहा कि धार्मिक पर्वों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए। पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में योगगुरु ने कहा कि धार्मिक पर्वो पर पाबंदी राजनीति से प्रेरित होकर वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए लगाई जाती हैं। भारत सनातन का देश है, राम, कृष्ण, हनुमान, शिव का देश है। इसमें सबका आदर है। कोई किसी से घृणा न करे। हिन्दुत्व किसी से घृणा नहीं करता। यह बातें उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर रामनवमी के पावन पर्व पर रविवार को दिव्य योग मंदिर (ट्रस्ट), कृपालु बाग आश्रम तथा दिव्य योग मंदिर राममुलख दरबार का विलय हो गया है। पत्रकारों से बातचीत में रामदेव ने कहा कि पूरे भारत में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाइ, जैन, बौद्ध सबके लिए समान रूप से एक संविधान, एक कानून की व्यवस्था है। वक्फ कानून बनने से ...