लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के विभिन्न जिलों में सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर सप्ताह में एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया है। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 मार्च 2026 तक कराये जाएंगे। इस कार्यक्रम के जरिए लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत की योजना है। इसके लिए प्रति स्थल प्रतिदिन कलाकार का मानदेय 40 हजार रुपये एवं कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं के लिए 08 हजार रुपये दिये जाएंगे। इस प्रकार प्रति स्थल 48 हजार रुपये खर्च होंगे। यह जानकारी बुधवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थल पर लगभग 15 दिन तक कार्यक्रम कराया जाएगा। इस प्रकार 21 स्थलों पर कार्यक्रम कराये जाने पर लगभग 352.80 लाख रुपये (तीन करोड़ बावन लाख अस्सी हजार) का ...