बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- धार्मिक न्यास बोर्ड की टीम ने विष्णु धाम मंदिर का लिया जायजा फोटो बरबीघा01 - सामस विष्णु धाम मंदिर के प्रांगण में बैठक करते धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता बरबीघा के सामस बुजुर्ग स्थित श्री विष्णुधाम न्यास समिति से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त होने के बाद बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा एक जांच समिति का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता बिहार धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायण कुणाल एवं हिमराज राम ने की। रविवार को समिति के अध्यक्ष मंडल ने विष्णुधाम मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा प्रबंधन व्यवस्था, सुविधाएं और धार्मिक गतिविधियों की स्थिति का आकलन किया गया। समिति ने आश्वासन दिया कि प्राप्त...