पटना, नवम्बर 23 -- बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए सभी ज़िलों में संयोजक नामित करेगा। इस बाबत पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य के पंजीकृत मंदिरों और मठों की गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद की है। बिहार सरकार के इस पर्षद में कुल 2,499 मंदिर और मठ पंजीकृत हैं। संयोजकों का चयन केवल महंतों (मुख्य पुजारियों) में से ही किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। संयोजक मासिक पूजा सुनिश्चित कराएंगे। सभी पंजीकृत मंदिर और मठ हर महीने पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण कथा और अमावस्या के दिन भगवती पूजा का आयोजन करेंगे। आने वाले महीनों में राजगीर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर एक अंतरराष्ट्रीय...