बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- धार्मिक न्यास परिषद ने भंग की खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी की समिति समिति पर आदेश की अवहेलना और कार्य में निष्क्रियता का आरोप परिषद ने सदस्यों से पूछा था स्पष्टीकरण, किसी ने नहीं दिया जवाब 2022 में गठित हुई थी समिति, महंथ समेत कुल 12 सदस्य फोटो : हिलसा ठाकुरबाड़ी-हिलसा शहर में खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी का मुख्य गेट। हिलसा, निज संवाददाता। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने शहर की खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी के संचालन के लिए गठित समिति को भंग कर दिया है। समिति पर आदेशों की अवहेलना व निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है। परिषद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने इस आदेश से संबंधित पत्र जारी किया है। इस संबंध में परिषद ने समिति के सदस्यों से कई बार स्पष्टीकरण की मांग की थी। किसी ने जवाब नहीं दिया। वर्ष 2022 में न्यास समिति का गठन किया गया था। इसमे...