मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी जिला वित्तरहित इंटरमीडिएट वेतन पेंशन दिलाओ संघर्ष मोर्चा की चार सदस्यीय टीम ने धार्मिक न्यास परिषद अध्यक्ष डॉ. रणवीर नंदन को उनके कार्यालय में मिथिला के परंपरानुसार पाग़ दोपट्टा से सम्मानित किया। प्रो. अमरेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रो. बागीश चंद्र झा, प्रो. अनिल पाण्डेय, प्रो. बाबूसाह यादव ने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद अध्यक्ष की जिम्मेवारी बहुत बड़ी है। जितने भी मठ मंदिर हैं, उनकी जमीन को अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। बहुतेरे मुकदमें में मंदिर की सम्पत्ति का विवाद खून खराबा, झंझट फसाद से होते हुए हत्या तक हो जा रही है, जो समाज में टेंशन का एक बहुत बड़ा कारण है। मठ-मंदिरों को जिस तरह समाज के हित के लिए बनाया गया था, जमीन मालिकों ने खुलकर जमीन दान की थी वह उद्देश्य ही अ...