सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। राज्य सरकार के विधि विभाग के सचिव सह बिहार धार्मिक न्यास पर्षद के प्रशासक अंजनी कुमार सिंह ने शनिवार को पुनौराधाम जानकी मंदिर,नगर स्थित जानकी मंदिर एवं पंथपाकर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्रशासक ने जगतगुरू श्रीराम भद्राचार्य से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। फिर पुनौरा धाम जानकी मंदिर पहुंचकर उन्होंने मां जानकी के दरबार में मत्था टेक कर पूजा अर्चना की। जहां पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने प्रशासक का स्वागत किया।उन्होंने सीता कुंड,सीता प्रेक्षा गृह,यात्री निवास सहित अन्य भवनों का निरीक्षण किया।फिर मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास के कुटिया में जाकर उनसे आशीर्वाद लिया।महंत ने मां सीता के जन्म से संबंधित विशेष जानकारी से अवगत कराया।प्रशासक मंदिर की व्यवस्था से संतुष्...