उज्जैन, अगस्त 23 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार देर रात धार्मिक नारों को लेकर जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते दो पक्ष आमने-सामने हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। घायल की मदद के दौरान पथराव से स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के साथ सीएसपी पुष्पा प्रजापति ओर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सुरक्षा को मद्देनजर रख पुलिस बल के साथ आरएएफ की टुकड़ी को भी क्षेत्र में लगाया गया है। ओर घायल पक्ष की रिपोर्ट ओर पुलिस ने 8 लोगो को हिरासत में लिया है। यह सारा विवाद एक धार्मिक नारे को लेकर हुआ। उज्जैन में देर रात मक्सी रोड स्थित पांड्या खेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार ...