बिजनौर, मई 5 -- चांदपुर नगर में धार्मिक नारे लगाकर व्यापारी की गाड़ी पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सही कार्रवाई न करने के विरोध में नगर के एक मोहल्ले में पंचायत की गई। साथ ही मामले में नामजद आरोपियों की तत्काल पकड़वाने की मांग की गई। अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने आश्वासन देकर लोगों को समझाकर शांत किया। तीन दिन पूर्व नगर के धनौरा मार्ग पर रेलवे फाटक पर भाजपा सदस्य व ईट-भट्ठा व्यापारी कपिल कुमार की गाड़ी पर दूसरे पक्ष के युवकों ने हमला कर दिया था। हमला करने वाले युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। वही दूसरी ओर घटना और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में सोमवार को नूरपुर रोड स्थित गुलमोहर कालोनी में सर्व समाज की पंचायत बुलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग शहर...