हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। काठगोदाम निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी निवासी दो युवकों पर जबरन धार्मिक नारा लगवाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी है। युवकों का जबरन धार्मिक नारा बुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गौलापुल, काठगोदाम निवासी हसमत अली ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि सोमवार दोपहर वह काठगोदाम की ओर जाने के लिए जजी कोर्ट के पास ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। बाइक चालक हसमत अली से जबरन धार्मिक नारा लगाने की बात कहने लगा। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार धार्मिक नारा न लगाने पर देख लेने की धमकी तक दे रहा है। पीड़ित हसमत ने स्वयं मौके का वीडियो बनाया है, जिसे पुलिस को भी सौंपा गया है। पीड़ि...