रुद्रपुर, अक्टूबर 22 -- नानकमत्ता, संवाददाता। बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर दीपावली मेले में बुधवार को भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहा। बाबा अलमस्त दीवान हॉल में प्रसिद्ध रागी, ढाडी, कविशरी जत्थे और कथावाचक दिन-रात गुरुओं की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। रागी जत्थों ने संगत को गुरुवाणी से निहाल किया। धार्मिक दीवान के तीसरे दिन धर्म प्रचार कमेटी के सचिव सेवानिवृत्त सरदार अजीत सिंह ने दरबार साहिब में प्रवचन कर नानकमत्ता साहिब के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अकाली नेता सुखजीत सिंह बघौरा (पटियाला) ने गुरुओं की महिमा का बखान कर संगत को निहाल किया। धार्मिक दीवान में पंथ के प्रसिद्ध भाई मनजिंदर सिंह, भाई बलवीर सिंह पारस, भाई मनवीर सिंह, भाई सुखपाल सिंह बी.ए., भाई गुरबाज सिंह, भाई गुरसेवक सिंह, कथावाचक भाई संतोख सिंह, भाई सुखवंत स...