आगरा, सितम्बर 10 -- ढोल नगाड़ों पर झूमते नाचते श्रद्धालु। मुख पर भगवान महावीर के जयकारे। आज शाम पांच बजे करीब ईदगाह रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही नजारा था। शहर के 450 श्रद्धालु बुधवार को गुजरात में जैन समाज के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा पर भक्तिभाव के साथ रवाना हुए। सात दिवसीय यात्रा में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी शामिल थे। यात्रा के सूत्रधार रोबिन जैन ने ईदगाह स्टेशन पर पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व माला पहनाकर सम्मानित किया। ढोल नगाड़ों से भक्तों का स्वागत हुआ तो सभी मिलकर भक्ति भाव के साथ झूमने नाचने लगे। धार्मित यात्रा सर्वप्रथम जूनागढ़, फिर जैन समाज के सिद्ध क्षेत्र गिरनार, सोमनाथ, सोनगढ़, पालीतान में दर्शन कर पुनः सात दिन उपरांत 16 सितम्बर को आगरा वापसी करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोबिन जैन, राज...