बदायूं, सितम्बर 17 -- विजयी दशमी पर्व को लेकर श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी तमाम आयोजन कराये जायेंगे। फिलहाल तो कमेटी की ओर से धार्मिक ड्रामा के साथ रामलीला मंचन को शुरू करा दिया गया है। वहीं मंच के साथ-साथ रामलीला मैदान लाइटों से जगमग नजर आया है। इसके अलावा दुकानदारों ने दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। मंगलवार शाम से शहर के गांधी ग्राउंड में श्रीरामलीला महोत्सव शुरू कर दिया गया है। मंगलवार की रात को नौ बजे से श्रीरामलीला महोत्सव के तहत मंच पर लीला का मंचन शुरू किया गया। दरभंगा बिहार से आये मिथिला नाट्य कला परिषद के कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया गया। यहां धार्मिक ड्रामा पहली रात को किया गया है जो आगामी तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद अलग-अलग दिन अलग-अलग लीला मंचन होगा। इधर दिनभर रामलीला मैदान में दुकानों को लगाने का सिलिसाल जारी रहा है। बतादें...