बस्ती, जुलाई 22 -- कप्तानगंज (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद कप्तानगंज कस्बे में सोमवार की शाम ताश के पत्ते खेलने के दौरान दूसरे समुदाय के युवक द्वारा जीते हुए पैसे से धार्मिक स्थल खरीदने की बात कहे जाने पर कांवड़िए उग्र हो गए। पुलिस ने आरोपित युवक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो कांवड़िए उस पर चढ़ गए। आसपास लगे होर्डिंग-बैनर और पोस्टर उखाड़कर आग लगा दी। पुलिस ने समझाना चाहा तो कांवड़ियों ने पत्थर फेंके। इस दौरान एक जवान घायल हो गया। पुलिस अफसरों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और वहां से आगे बढ़ाया। कप्तानगंज कस्बे में सोमवार की शाम करीब 3:45 बजे हंगामा शुरू हुआ। कांवड़ियों का आरोप था कि गैर समुदाय के युवक ने धार्मिक टिप्पणी की है। कांवड़ियों ने आरोपित युवक को दौड़ा लिया। वह भागकर पुलिस की गाड़ी के पास पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने के लि...